मप्र बीजेपी अगले 48 घंटे में रचेगी इतिहास, पीएम मोदी से मिले सिंधिया! 20 विधायक देंगे इस्तीफा?
मध्यप्रदेश/नई दिल्ली – मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पर अब पूरी तरह से संकट के बादल छा चुके हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर ली हैं। पीएम मोदी से इस मुलाकात के कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रहीं हैं। साथ ही प्रदेश की सियासत में भी गरमा गर्मी का माहौल बनता हुआ नज़र आ रहा हैं।
बीजेपी सूत्रों ने बताया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी में शामिल करने की योजना पर काम किया जा रहा हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि कांग्रेस के बागी विधायक विधानसभा अध्यक्ष को अपने इस्तीफे भेज सकते हैं। कहा जा रहा है सिंधिया खेमे के करीब 20 विधायक अपने इस्तीफे दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो बीजेपी आसानी से जादुई आंकड़ा हासिल कर सरकार बनाने की स्थिति में आ सकती हैं। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश की राजनीति में आने वाले 48 घंटे बेहद अहम माने जा रहे हैं। बीजेपी आश्वस्त है कि 48 घंटे के अंदर कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ जाएगी।