"शिव राज" और नरोत्तम मिश्रा पर "पटवारी" का हमला, कह डाली यह बड़ी बात….

भोपाल से आयुषी जैन की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। जहां वो कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। खास बात यह है कि वो अस्पताल में रहते हुए भी पूरी तरह से एक्टिव है, और वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए लगातार अपने मंत्रियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। मालूम हो कि सीएम शिवराज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से अब तक उनके संपर्क में आए कई मंत्री, नेता व विधायक भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 

इतना ही नहीं कोरोना का संक्रमण अब बीजेपी के दफ्तर तक पहुंच चुका है, जिसके बाद बीजेपी दफ्तर को बफर जोन घोषित कर यहां आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई हैं। 

वहीं, इन सबके बीच कांग्रेस के कार्यकारी अध्य्क्ष व विधायक जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा हैं। जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर करारा हमला बोला हैं। 

जीतू पटवारी ने कहा कि, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की भयावह स्थिति बनी हुई है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चिरायु अस्पताल में फोटो सेशन में लगे हुए हैं। जबकि प्रदेश के गृहमंत्री पर हमला बोलते हुए पटवारी ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय अवार्ड देने चाहिए।

पटवारी ने कहा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना का सबसे ज्यादा मख़ौल उड़ाया है, इसलिए उनको राष्ट्रीय अवार्ड मिलना चाहिए। उन्होंने कहा की सरकार ने लॉक डाउन लगाने में देरी की, इसलिए प्रदेश में यह स्थिति बनी हैं। 

Exit mobile version