दिग्विजय ने दी शिवराज को नसीहत, कहा ऐसे करें काम, गरमाई सियासत
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में इन दिनों लेटर वॉर चल रहा हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह लगातार सीएम शिवराज को पत्र लिखकर कई तरह की मांगें कर चुके हैं। इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह पीएम मोदी को भी पत्र लिख चुके हैं।
दरअसल, इस समय देश कोरोना जैसी महामारी से गुज़र रहा हैं। देशभर में लॉक डाउन की स्थिति हैं। ऐसे में इस संकट के दौर में सबसे ज़्यादा गरीबों को झुंझना पढ़ रहा हैं। कई जगहें ऐसी है जहां लोग एक समय के भोजन के लिए भी तरस रहे हैं।
ऐसे में इस संकट के दौर से कैसे बाहर आया जाए इसको लेकर दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर ये मांग की हैं।
दिग्विजय ने पत्र में लिखा कि गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के कामकाज बन्द हो जाने से जहां एक ओर इन गरीबों के समक्ष आय का संकट उत्पन्न हो गया हैं। वहीं दूसरी ओर बच्चें को मध्याह्न भोजन से इन परिवारों को दोहरी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं।
दिग्विजय ने पत्र में मांग की के संकट की इस घड़ी में पंजाब की तरह मध्यप्रदेश में भी मध्याह्न भोजन योजना में पंजीकृत बच्चों के लिए उनके घरों में मध्यान भोजन पहुंचाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाए।
दिग्विजय की इस मांग के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई हैं। उनकी इस मांग पर बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने उनका घेराव शुरू कर दिया हैं।