सिंधिया-पायलट को लेकर ये क्या बोल गए "दिग्गी राजा", इन दोनों नौजवानों को…..

मध्यप्रदेश/अशोकनगर – पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Congress Leader Digvijay Singh) मंगलवार को अशोकनगर जिले पहुंचे थे। कांग्रेस सरकार गिरने के बाद पहली बार दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) अशोकनगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात चीत की, और होने वाले उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजस्थान (Rajasthan) में चल रही सियासी उठापठक को लेकर बात चीत की। साथ ही साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का भी घेराव किया।
सचिन पायलट (Sachin Pilot) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि ये युवा नेता भूल जाते हैं कि उन्हें इतनी कम उम्र में कांग्रेस पार्टी ने क्या-क्या दिया हैं। उन्होंने कहा कि अफसोस के साथ कहना पड़ता है इन दोनों के पिताओं राजेश पायलट (Rajesh Pilot) एवं माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) ने कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत कुछ किया। मगर इन दोनों नौजवानों को सब्र नहीं।
दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को सांसद बनाया, केंद्र में मंत्री बनाया, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का महामंत्री एवं मध्य प्रदेश कैंपेन कमेटी का हेड बनाया साथ ही उन्हें डिप्टी सीएम एवं प्रदेश अध्यक्ष का पद भी ऑफर किया जो उन्होंने स्वीकार नहीं किया। इसी तरह सचिन पायलट (Sachin Pilot) को बहुत छोटी उम्र में सांसद एवं केंद्रीय मंत्री बनाया और 36- 37 साल की उम्र में उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष बना दिया मगर इन दोनों ही नेताओं को सब्र नहीं हैं।