भोपाल : होमगार्ड जवान की मौत के बाद भी नहीं सुधरे जेपी अस्पताल के प्रबंधक .

भोपाल : होमगार्ड जवान की मौत के बाद भी नहीं सुधरे जेपी अस्पताल के प्रबंधक.
- मरीजों से मिलने के बाद परिजन दिन भर घूमते दिखाई दिए,
भोपाल / निकिता सिंह : भोपाल के जेपी अस्पताल में कोरोना वार्ड में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही हैं। यह स्थिति तब से हैं जब से कोरोना वार्ड में जवान पुष्पराज का शव टॉयलेट में पड़ा हुआ मिला।
कोरोना वार्ड के परिजन दिन-दिन भर वार्ड में घूमते रहते हैं। सबसे बड़ी लापरवाही तो यह देखी कि कोरोना मरीज को बिना किसी प्रोटोकॉल के ही डिस्चार्ज कर दिया जाता हैं।
- नवजात के साथ भी की लापरवाही –
बता दे कि सांई बाबा नगर निवासी नारायण के अनुसार उनकी पत्नी ने 20 मार्च को एक बेटे को जन्म दिया हैं। जिसके दौरान उनकी पत्नी का कोरोना सेंपल लिया गया। तो पता चला कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं। और उन्हें कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया। लेकिन इसी दौरान नारायण ने उन्हें भर्ती करने से इंकार कर दिया। और कहा कि उनके घर मे सभी सुविधायें एवं व्यवस्थायें हैं। वह अपनी पत्नी और नवजान को घर ले गया । डॉक्टरों ने उन्हें इजाज़त भी दे दी। और नवजान कि कोरोना जांच करना तक उचित नही समझा। नारायण और उनका परिवार कोरोना संक्रमित को साथ लेके अस्पताल में घूमते नजर आए ।
- सुरक्षा के नाम पर दिखावे का पुतला पहन बैठे है जेपी अस्पताल के प्रबंधक –
सूत्रों के अनुसार कोरोना जैसे गंभीर वार्ड में सुरक्षा को लेकर कोई चिंतित नहीं दिख रहे हैं। इसका मुख्य कारण यही हैं. कि वार्ड के बहार लगा कैमरा ख़राब पाया गया हैं।
- संक्रमित हुई पत्नी से मिल कर बहार बेट जाते हैं परिजन –
राजू बंजारे की पत्नी 3 दिन से कोरोना आईसीयू में भर्ती हैं। राजू देख रेख के लिए बहार ही मौजूद रहता हैं। वह हर थोड़ी देर में वार्ड में घूमता नजर आता है। वह अपनी पत्नी को खाना भी खिलता हैं। पत्नी से मिलकर राजू बाहर बेंच पर बैठ जाता हैं। वही बेंच पर आये हुए लोग बैठते है। यही लापरवाही कोई नहीं देख रहा हैं।
- गार्ड के रोकने पर भी घुस जाते हैं लोग –
कोरोना वार्ड में लोग आना जाना न करे। इसलिए वहा पर गार्ड लगाए गए हैं। फिर भी पुरे दिन भर लोग वहा से चक्कर लगाते नजर आए हैं। जब गार्ड से सवाल किये गए तो गार्ड ने कहा कि हम लोगो को जाने से रोकते हैं। लेकिन कोई नही मानता अगर सख्ती करो तो उल्टा हमी से झगड़ा करते हैं। एक युवक हैं जिनकी दादी कोरोना वार्ड में भर्ती हैं। वह दिन-दिन भर यहां से वहां घूमता रहता हैं।