सिंधिया को लेकर "राजा" का बड़ा बयान, गरमाई प्रदेश की सियासत
मध्यप्रदेश/ग्वालियर – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने एक निजी होटल में पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उनके निशाने पर सिर्फ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया रहें।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे कहते हैं कांग्रेस मर गई जबकि सिंधिया के जाने से ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस जीवित हो गई है और मजबूत हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो पार्टी छोड़ सकते हैं लेकिन फिर भी आप पार्टी छोड़कर चले गए है और अब इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें बहुत कुछ दिया हैं।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब बड़ी बड़ी बातें हो रहीं हैं लेकिन हम कैसे विश्वास कर लें सिंधिया जी। मेरे लिए राजनीति में सबसे बड़ी चीज विश्वसनीयता होती है जो आप खो चुके हो।
मालूम हो कि ग्वालियर में भाजपा के तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह की शुरुआत शनिवार से हो गई हैं। आज इस समारोह का दूसरा दिन हैं।