दिग्गी राजा ने दी निर्वाचन आयोग को कड़ी चुनौती कहा, अगर है हिम्मत तो …. 

भोपाल – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर चुनाव से पहले EVM मशीन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल आने वाले महीने में हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव, इसके अलावा देश के लगभग दर्जनभर राज्यों में होने वाले उपचुना होने हैं। लेकिन उस से पहले एक बार फिर दिग्गी राजा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग यानी ईवीएम पर सवाल खड़े किये हैं। 

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब चुनाव से पहले EVM मशीन पर सवाल उठ रहे हैं। इस से पहले भी EVM मशीन पर सवाल उठ चुके हैं। 

इस बार कांग्रेस नेता दिग्विजय ने सीधे निर्वाचन आयोग को कड़ी चुनौती दे डाली हैं। दिग्गी राजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक विशेषज्ञ यह कहता नजर आ रहा है कि किसी भी ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती हैं। बता दे कि यह वीडियो शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह ने निर्वाचन आयोग को चुनौती दी हैं। इसके साथ ही दिग्विजय ने ट्वीट करते हुए निर्वाचन आयोग का घेराव भी किया हैं। 

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि – 'क्या चुनाव आयोग के पास यह हिम्मत है कि वह किसी हैकर को बुलाए और उसे ईवीएम का फिजिकल-एक्सेस दे, ताकि वह हैकर यह साबित कर सके कि कोई भी मशीन, जिसमें चिप का इस्तेमाल होता है, वह टैंपर-प्रूफ नहीं होती हैं। 

Exit mobile version