दिग्गी का BJP-RSS पर बड़ा हमला, बोले मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी को RSS ने बनाया …. 

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) को अपना निशाना बनाया हैं। बुधवार को कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रम में पहुंचे दिग्विजय सिंह ने बीजेपी (BJP) और अरसस (RSS) को आधे हाथों लेते हुए जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि RSS शंकराचार्य के स्थापित मठों का भी सम्मान नहीं करता। उसने फर्जी शंकराचार्य बना दिए और एक शंकराचार्य उसे बना दिया जो मालेगांव ब्लास्ट (Malegaon Blast) में आरोपी हैं। 

दिग्विजय सिंह ने कहा कि RSS के मन में शंकराचार्य के स्थापित मठों के प्रति श्रद्धा नहीं हैं। मोदी हिटलर भाई भाई के नारे पर दिग्विजय सिंह ने कहा- हिटलर का इतिहास पढ़ लीजिए और इनका पढ़ लीजिए समानता नजर आ जाएगी।

उन्होंने आगे कहा आज कांग्रेस को और मजबूत करने की जरूरत है, इसके लिए जिम्मेदार हम भी हैं। टेक्नॉलॉजी कहां की कहां पहुंच गई है, आज कल मिसाइल में भी फेस रिकंनिशन है अगर दिग्विजय सिंह को मारना है तो मिसाइल दिग्विजय सिंह को ही लगेगी। 

दिग्विजय ने JNU में हुई हिंसा की निंदा की। साथ ही अभिनेत्री दीपिका पादुकोणे के वहां जाने को लेकर मचे बवाल पर उन्होंने कहा कि लोग राजनीती कर रहे हैं। मैं उनका समर्थन करता हूं। उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुए बोला कि बीजेपी का तो ये हाल है कि इनके खिलाफ कोई इशारा भी कर दे तो वो इनका दुश्मन हो जाता हैं। इनका स्वभाव डेमोक्रेसी के खिलाफ हैं। 

Exit mobile version