सभी खबरें

इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला को मंत्री नहीं बनाए जाने पर "राजा" ने दिया बड़ा बयान, मची खलबली

मध्यप्रदेश/इंदौर – अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शिवराज कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ा हमला बोला हैं। 

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में 14 लोग ऐसे है जो विधायक नही है इनमें से जो जीतेंगे या हारेंगे उसके बाद ही तय हो पायेगा फिलहाल, ये अंतरिम मंत्रिमंडल हैं। बता दे कि इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला को मंत्री नहीं बनाया गया हैं। इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला मंत्रिपद के दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन यहां से सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट को पहले ही मंत्री बनाया जा चुका था। ऐसे में रमेश मेंदोला का नाम काटा गया। जिसको लेकर दिग्विजय ने कहा कि मेंदोला जी वर्ष 2013 और 2018 में प्रदेश में सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाले विधायक रहे है और वो लोकप्रिय भी है लेकिन शायद शिवराज सिंह चौहान को कैलाश विजयवर्गीय पसंद नहीं हैं। इसलिए उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया। 

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सितम्बर तक उपचुनाव से पहले तो यह लूली लँगड़ी सरकार है लेकिन आगे देखते है क्या होता हैं। सिंह ने आगे 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी बयान दिया। 

दिग्विजय सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा भाजपा और शिवराज के खिलाफ चुनाव के पहले 2018 में दिए गए बयानों को कांग्रेस पार्टी उपचुनाव में हथियार बनाएगी। और 24 सीटों पर जीत हासिल करेगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button