दिल्ली प्रदूषण संसदीय समिति की बैठक में नहीं पहुंचे दिग्विजय कहा, "ऐसी बैठकें तो होती रहती है"

Delhi : दिल्ली-एनसीआर में लगातार प्रदूषण का कहर बना हुआ हैं। पिछले कई दिनों से दिल्ली की हालत गंभीर बनी हुई हैं। प्रदूषण से किस तरफा छुटकारा पाया जाए इसको लेकर दिल्ली सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रहीं हैं। परंतु दिल्ली सरकार को हर तरफ से नाकामी हाथ लग रहीं हैं। बता दे कि शुक्रवार को प्रदूषण अहम विषय पर चर्चा के लिए आयोजित संसदीय समिति की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन इस बैठक में कई बड़े नेता गायब रहे। मानों नेताओं को जैसे फुर्सत ही न हो। 

मालूम हो कि इस अहम बैठक में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को भी शामिल होना था, लेकिन वह नहीं आए। हालांकि जब उनसे पूछा गया की वो इस बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए तो उस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ‘’ऐसी बैठकें तो होती रहती हैं। मेरा आज मध्य प्रदेश के जबलपुर में कार्यक्रम पहले से तय था, इसलिए मैं बैठक में नहीं गया। 

बता दे कि  29 सदस्यों की संसदीय समिति की बैठक में महज़ 4 सदस्य बैठक मौजूद थे। इसी बात से आप अंदाज़ा लगा सकते है कि इन नेताओं को आम जनता की कोई फ़िक्र नहीं हैं। खास बात ये भी है की खुद पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए। हालांकि उनको उसी दिन इंदौर में पोहा जलेबी खाते हुए देखा गया था। जिस पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए थे। 

Exit mobile version