सभी खबरें
कांग्रेस नेता का इलाज के दौरान निधन, पार्टी में शोक की लहर
मध्यप्रदेश/श्योपुर – मध्यप्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस खेेमे के लिए दुःखद खबर सामने आ रहीं है जहां कांग्रेस नेता और किसान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह जादौन का निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि वो कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। बीमारी के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
कांग्रेस नेता के निधन के बाद पार्टी सहित समूचे क्षेत्र में शोक की लहर हैं। वहीं, पार्टी ने तमाम दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं।