ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

कांग्रेस नेता ने हनुमानजी को बताया आदिवासी, कहा- श्रीराम को लंका तक पहुंचाने वाले आदिवासी थे

धार। चुनाव से पहले वोटर्स को अपनी तरफ खींचने के लिए नेता कई तरह की नई घोषणा कर रहे हैं। वही धार के गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने भगवान हनुमानजी के विषय में बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। गंधवानी विधायक उमंग सिंघार धार जिले के बाग में जननायक भगवान बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे जिसके दौरान उन्होंने हनुमानजी को आदिवासी बताया है।

पूर्व वन मंत्री और धार जिले के गंधवानी विधायक उमंग सिंघार ने हनुमानजी को आदिवासी बताया है। उन्होंने कहा है कि भगवान श्रीराम को लंका तक पहुंचाने वाले आदिवासी थे, जिन्हें कहानीकारों ने वानर बता दिया है। भगवान श्री हनुमान भी आदिवासी हैं। हम बिरसा मुंडा के वशंज हैं, हम टंट्या मामा के वशंज हैं, हम हनुमानजी के वंशज हैं, गर्व से कहो कि हम आदिवासी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को गांव में घुसने मत देना पूरा तुम्हारा भविष्य खराब हो जाएगा।

इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मामला अब गर्माएगा और इस पर बयानबाजी भी शुरू हो जाएगी।

बीजेपी पर भी लगाए आरोप

उमंग सिंगार ने सभी में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए और कई गंभीर आरोप लगाते हुए, गंधवानी विधायक उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार के पास पैसा कहां है, जो लाडली बहनों को देंगे। आदिवासियों के लिए पैसा एक्ट तो सरकार ने लागू कर दिया, परंतु उसके कितने अधिकार ग्रामों को एवं पंचायतों को दिए। कितनी ही एफआईआर रोज दर्ज हो रही हैं, जबकि निर्णय ग्राम सभाओं में होने थे। केवल कागज पर ही कानून बनाया गया है। ‘लाडली बहना योजना’ पर कहते हुए कहा कि सरकार के पास पैसा कहां है। न सरपंच के पास, न जिला पंचायत सदस्य के जनपद सदस्य के पास, ना विधायक के पास पैसा है। पैसा विकास यात्राओं में जा रहा है। पंचायतों से, छात्रावास अधीक्षकों से, टीचरों से, महिला समूह से पैसा लिया जा रहा है और विकास के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा। लाडली बहना के नाम केवल 4 महीने रुपया दिया जाएगा। रुपया होता तो साल भर का बजट क्यों नहीं पारित किया।

उमंग सिंघार ने कहा कि अभी कर्नाटक चुनाव बजरंगबली जीते हैं और ये हारे हैं। मैं सरकार के खिलाफ लड़ता हूं तो कहते हैं कि आदिवासी है इसे रोको। मुझे जेल में डाल नहीं पाते तो केस लादे जा रहे हैं। मैं आदिवासियों के लिए लड़ता रहूंगा। भाजपाइयों को गांव में घुसने मत देना पूरा तुम्हारा भविष्य खराब हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button