हम BJP से नाराज़ हैं उन्होंने हमारे "महाराज" और "टाइगर" को "लोमड़ी" बना दिया – कांग्रेस नेता
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – भारतीय जनता पार्टी ने हालही में उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार प्रसार करने के लिए नेताओं की सूची जारी की हैं। जिसमेें कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम 10वें नंबर पर रखा गया हैं। वहीं, उन्हीं के साथ भाजपा में शामिल हुए उनके किसी भी समर्थक का नाम इस लिस्ट में नहीं हैं।
भाजपा की इस सूची पर कांग्रेस जमकर निशाना साधा रहीं हैं। सिंधिया के स्थान को लेकर कांग्रेस सिंधिया और भाजपा पर तंज कस रहीं हैं। अब कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बालेंदु शुक्ल ने सिंधिया और भाजपा पर निशाना साधा हैं।
बालेंदु शुक्ल ने ट्वीट करते हुए लिखा की – हमारे भतीजे को एक नंबर नहीं तो कम से कम दूसरे तीसरे नंबर पर स्टार प्रचारक होना चाहिए था”। “हम भाजपा से खुश है कि उन्होंने हमारे टाइगर को तीसवे नंबर पर नहीं रखा।“हम भाजपा से नाराज हैं उन्होंने हमारे महाराज और टाइगर को लोमड़ी बना दिया।
इस से पहले मंगलवार को भाजपा ने प्रचार प्रसार के लिए डिजिटल रथों को मैदान में उतारा। इन रथों में सीएम शिवराज, वीडी शर्मा, पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर दिखी। लेकिन यहां से भी ज्योतिरादित्य सिंधिया गायब रहे। इसको लेकर भी कांग्रेस सिंधिया और भाजपा को घेरी हुई हैं।