"हां मैं कुत्ता हूं", सिंधिया के बयान पर गरमाई सियासत, अरुण यादव ने बताया उन्हें इस "नस्ल का कुत्ता"…
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में जैसे जैसे उपचुनाव नज़दीक आ रहे है वैसे वैसे बयानबाज़ी का दौर भी अपने चरम पर पहुंच रहा हैं। इसके साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे ऐसे बयान सामने आ रहे जो शायद आज तक नहीं सुने होंगे। इसके साथ ही नेता आए दिन मर्यादा भूलकर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे हैं।
इसी बीच अब उपचुनाव में “कुत्ते” की एंट्री हो गई हैं।
भाजपा राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कमलनाथ अशोकनगर आए थे और मुझे कुत्ता कहा। सिंधिया आगे बोले ‘हाँ मैं कुत्ता हूँ, क्यूंकि मेरी मालिक मेरी जनता हैं। जिसकी सेवा में करता हूँ, हाँ कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूँ, क्यूंकि कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता हैं। हां कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूँ क्यूंकि कोई भी व्यक्ति मेरी मालिक को ऊँगली दिखाए और मालिक को भ्रष्टाचार और विनाशकारी नीति दिखाए तो कुत्ता काटेगा उसे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बयान पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने पलटवार किया। कांग्रेस नेता ने ट्वीट करके ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा।
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा सिंधिया जी, आप नाहक ही अपने आपको मुंगावली की सभा में बार-बार “कुत्ता” कह रहे हैं, वैसे कुत्तों की भी कई नस्ले हैं, उनमें एक नस्ल “अमेरिकन पिटबुल टेरियर” की भी है, जो अपने मालिक पर ही हमला करके खा जाता हैं।