उपचुनाव से पहले कांग्रेस कर रही है "भीतरघातियों" की खोज

उपचुनाव से पहले कांग्रेस कर रही है “भीतरघातियों” की खोज

 Bhopal Desk:Garima Srivastav

उप चुनाव से पहले आप कांग्रेस भीतर घातियों की तलाश में जुट गए हैं.. बीजेपी से जुड़े कांग्रेस पदाधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है. एक पधारी का फीडबैक लिया जाएगा प्रभावी पदाधिकारियों को चुनाव में जिम्मेदारी मिलेगी पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों को चुनाव से दूर रखा जाएगा..

 समन्वय के लिए नियुक्त अर्चना जायसवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लगातार बैठक चल रही है और उन लोगों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है जो राजनीति में धोखा देते हैं.

 वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने मांग की है कि 20 सितंबर से पहले उपचुनाव कराना चाहिए, पीसी शर्मा ने कहा कि चुनाव टालने की पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए.. तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विभाग आवंटन ना होने पर शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है, और कहा की क्या टाइगर दीन हीन हो चुका है? देखते हैं कौन अपनी टेरिटरी छोड़कर भागता है. या मंत्रिमंडल बंटवारे का झगड़ा नहीं लूट के बंटवारे का झगड़ा है..  

 

 

Exit mobile version