शिवराज जी, जान जोखिम में डालकर काम कर रहे है अधिकारी, और आप शक कर रहे है, ये बेहद निंदनीय है – जीतू पटवारी
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश कांग्रेस लगातार प्रदेश की शिवराज सरकार पर हमलावर हैं। कोरोना जैसी गंभीर महामारी से बचने के लिए जहां प्रदेश सरकार ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है, वहीं विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा हैं।
कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी लगातार सीएम शिवराज को घेरे हुए हैं। जीतू पटवारी ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज पर करार हमला बोला हैं।
दरअसल, बुधवार को प्रदेश में एस्मा कानून लागू कर दिया गया हैं। जिसको लेकर विपक्ष कड़ा विरोध कर रहा हैं। अब इसी को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को घेरा हैं।
जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा कि शिवराज जी, जब मप्र के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे है, तब उनके जज्बे पर आपके द्वारा शक संदेह करना बेहद निंदनीय है। प्रदेश के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ तानाशाही बंद करते हुये तत्काल एस्मा का आदेश वापस लीजिये।