सभी खबरें
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पहुंची तिहाड़ जेल, डीके शिवकुमार से की मुलाकात

नई दिल्ली : कर्नाटक कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार मनी लांड्रिंग मामले में इस समय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। जिसके बाद आज कांगेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी तिहाड़ जेल पहुंचीं। जहां उन्होंने जेल में बंद डीके शिवकुमार से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज सुबह करीब 8:45 बजे पहुंची। जहां शिवकुमार के साथ सोनिया गांधी की करीब आधे घंटे तक बात चीत हुई।
वहीं, एक सूत्र ने बताया कि सोनिया कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवकुमार की खैरियत जानने के साथ-साथ उनके प्रति एकजुटता जताने के लिए गई थीं।