सभी खबरें

फिर लगा भाजपा पर डीएनए का ठप्पा

 दिल्ली : एक तरफ देश में CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।  जिसे लेकर भाजपा सरकार को हर विपक्षी पार्टी घेर रही है।वहीं आज सुप्रीम कोर्ट की ओर से सरकारी नौकरी में आरक्षण को लेकर की गई टिप्पणी के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है।वहीं कांग्रेस की ओर से इस मसले पर मोदी सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है की सरकार सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करे।कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का डीएनए दलित और ओबीसी विरोधी है।तथा यह उनके डीएनए में ही शामिल है। कांग्रेस के दिग्गज नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बीजेपी यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है कि यह निर्णय तब लिया गया जब कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड में थी।  
वेणुगोपाल ने पार्टी नेताओं से आह्वान किया है कि एससी ,एसटी और ओबीसी शाखाओं के संयुक्त बैनर तले धरना ,सार्वजनिक सभा और विरोध मार्च आयोजित करें। वेणुगोपाल ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा अपनाए गए रुख के जवाब में हमारी पार्टी ने यह तय किया है कि हम बीजेपी को बेनकाब करेंगे तथा एससी एसटी और ओबीसी के संवैधानिक अधिकारों के लिए 16 फरवरी को धरना प्रदर्शन करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button