कॉमनवेल्‍थ गेम्स के मेडलिस्ट दिग्गज रेसलर का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

कॉमनवेल्थ‍ गेम्स में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले दिग्गज रेसलर दादू चौगुले का निधन 

कॉमनवेल्थ‍ गेम्स (Commonwealth Games ) में भारत को सिल्वर मेडल दिलवाने वाले दिग्गज रेसलर दादू चौगुले (Dadu Chougule) का निधन हो चुका  है, जिससे पहलवानों में शोक का माहौल बन चुका है |

बताया जा रहा है कि उन्हें महाराष्‍ट्र के कोल्हापुर में दिल का दौरा पड़ा था, जहां उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था | इस बात की जानकारी उनके परिवार द्वारा दी गई, उनकी उम्र 73 साल की थी | उनके परिवार में दो बेटे हैं, उनके परिजनों की मानें तो चौगुले (Dadu Chougule) अस्थमा से पीड़ित थे, जिन्हें इलाज के तहत अस्पताल में भर्ती कराया गया था |

वहीं, रविवार के दिन दोपहर करीब 2 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया | बता दें कि दादू चौगुले का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था | उन्होंने बचपन में 7 साल की उम्र में कुश्ती शुरू की और उसके बाद 10 साल की उम्र में मोतीबाग तालिम से जुड़े थे | बता दें कि मोतीबाग तालिम को पहलवानों के सबसे पुराने अखाड़ों में से एक माना जाता है |

गणपत राव अंधालकर और बालू बिरे जैसे दिग्गजों से प्रशिक्षण लेने वाले चौगुले (Dadu Chougule) द्वारा 1970 के दशक में महाराष्ट्र केसरी, रूस्तम हिन्द केसरी और महान भारत केसरी जैसे प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किए गए | 

Exit mobile version