Breaking: मध्य प्रदेश के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, 15 सितंबर से खुलेंगे कॉलेज,
Breaking: मध्य प्रदेश के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, 15 सितंबर से खुलेंगे कॉलेज,
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- मध्य प्रदेश में लगातार कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र कॉलेज खोलने को लेकर सरकार से मांग कर रहे थे इसी बीच उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने यह स्थिति साफ कर दी है
बताते चलें कि प्रदेश के कॉलेज अब 15 सितंबर से खोले जाएंगे.कॉलेज में सिर्फ 50% छात्र ही आएंगे. बच्चे 50% छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी.उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि वैक्सीन का पहला डोज लगवाना सभी के लिए अनिवार्य होगा. अगर जरूरत पड़ी तो कॉलेज में भी वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा.
कॉलेज में आने वाले सभी छात्रों और स्टाफ का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन अनिवार्य होगा.
प्रदेश के सभी कॉलेजों को अधिकार है कि कब कौन सी क्लास लगाई जाएगी.
छात्रावास के संबंध में निर्णय 1 सितंबर को लिया जाएगा. 1 सितंबर को बैठक होने वाली है जिसमें आगे के निर्णय लिए जाएंगे.
हम खबर अपडेट कर रहे हैं