सभी खबरें

कलेक्टर ने वीडियो कॉलिंग से की कोरोना मरीजों से बात

कलेक्टर ने वीडियो कॉलिंग से की कोरोना मरीजों से बात                 जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव  ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुखसागर कोविड केयर सेंटर में भर्ती और होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से चर्चा की । श्री यादव ने इन कोरोना मरीजों से उनके स्वास्थ और उन्हें दिये जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली । कलेक्टर ने इस मौके पर कोरोना मरीजों को अपना मोबाईल नम्बर दिया और कोई भी कठिनाई आने पर सीधे उनसे सम्पर्क करने की बात कही । श्री यादव ने कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आगे भी कोरोना पेशेंट से चर्चा करते रहेंगे । जल्दी ही मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से भी वे मिलेंगे । उन्होंने कोरोना मरीजों को अपना ख्याल रखने की सलाह दी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।ज़ूम एप के माध्यम से हुई   इस वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कलेक्ट्रेट कक्ष में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा और ई-गवर्नेंस समिति के जिला प्रबंधक चित्रांशु त्रिपाठी भी मौजूद थे ।

जबलपुर में आज शाम से 58 घंटे का लॉक डाउन : आज शुक्रवार की शाम 7 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक के विराम के दौरान लगाये गये प्रतिबन्धों से केंद्रीय रक्षा उत्पादन इकाइयों तथा नगर निगम सीमा क्षेत्र के भीतर स्थित आधारताल एवं रिछाई की औद्योगिक इकाइयां मुक्त रहेंगी । अति आवश्यक सेवाओं वाले विभागों जैसे नगर निगम, राजस्व, स्वास्थ, विद्युत, दूरसंचार, नगर सैनिक , आपदा प्रबंधन, पेयजल तथा इमरजेंसी डयूटी वाले कर्मचारियों को भी केवल ड्यूटी के प्रयोजन से छूट रहेगी । पूर्व से नियत परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों एवं परीक्षकों को भी परीक्षा स्थल तक घर से आने-जाने की छूट रहेगी । शेष सभी गैर आवश्यक (शराब दुकानों सहित) गतिविधियां विराम के दौरान पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगीं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button