कलेक्टर ने बंडा पहुंचकर लोक सेवा गारंटी केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

बंडा से अक्षय रजक की रिपोर्ट : गुरुवार को कलेक्टर दीपक सिंह ने बंडा पहुंचकर लोक सेवा केंद्र का निरीक्षण किया एवं समाधान एक दिवस के प्रकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने लोक सेवा केंद्र पर पहुंचकर वहां मौजूद व्यक्तियों से भी जानकारी प्राप्त की कि, लोक सेवा केंद्र की सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही है कि नहीं।उन्होंने लोकसेवा केंद्र पर पेयजल एवं वर्षा से बचाव हेतु आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर लोक सेवा केंद्र की प्रबंधक अभिनव जैन सहित अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version