बड़वानी:- कलेक्टर ने की कार्रवाई, हुई उचित मूल्य दुकानों की सैंपल जांच,लापरवाही होने पर 10 सहायक खाद्य अधिकारियों के बदल दिए प्रभार
बड़वानी:- कलेक्टर ने की कार्रवाई, हुई उचित मूल्य दुकानों की सैंपल जांच,लापरवाही होने पर 10 सहायक खाद्य अधिकारियों के बदल दिए प्रभार
बड़वानी/ हेमंत नागजीरिया :- कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने अपने दौरे के दौरान आमजनों से सतत प्राप्त हो रही शिकायतों के आधार पर जिले की उचित मूल्य दुकानों की रेंडम जांच करवाई थी। राजस्व अधिकारियों से करवाई गई इस जांच के दौरान अधिकांश दुकानों के पंजी रजिस्टर, पॉस मशीन के आंकड़ों तथा हितग्राहियो के राशन कार्ड में दर्ज जानकारी में भिन्नता पाई जाने पर कलेक्टर ने संपूर्ण जिले में कार्यरत समस्त सहायक खाद्य अधिकारियों का प्रभार तत्काल प्रभाव से बदल दिया है। साथ ही इन अधिकारियों को चेताया है कि गरीबों के राशन का सही-सही वितरण न होने पर जहां दोषी दुकानदार के विरुद्ध एफआईआर करवाई जाएगी वहीं सहायक खाद्य अधिकारियों पर भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर ने सहायक खाद्य अधिकारी संतोष दुबे को बड़वानी से पानसेमल, मुकेश चौहान को बड़वानी से सेंधवा, लवीना सोलंकी को पाटी से राजपुर, एचएस मुवेल को राजपुर से बड़वानी, हेमंत मंडलोई को ठीकरी से वरला, प्रकाश पाटिल को सेंधवा से निवाली, भुरमल बामने को वरला से बड़वानी, भोला मंडलोई को पानसेमल से पाटी, लीला खराड़ी को निवाली से ठीकरी, वंदना बुंदेल को सेंधवा से बड़वानी स्थानांतरित किया है।