MP में निवेश नीति के लिए देश के शीर्ष उद्योगपतियों ने की CM कमलनाथ की सराहना

MP में निवेश नीति के लिए देश के शीर्ष उद्योगपतियों ने की CM कमलनाथ की सराहना
भोपाल :
मध्यप्रदेश में भरोसेमंद निवेश लाने और रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही एक समृद्ध और खुशहाल मध्यप्रदेश बनाने के लिए इंदौर में शुरू हुए मैग्नीफिसेंट एमपी आयोजन में देश के शीर्ष उद्योगपतियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा अपने अल्प कार्यकाल के दौरान किए गए कामों की न केवल सराहना की बल्कि प्रदेश में निवेश के लिए पैदा किए गए विश्वास को अपनी स्वीकृति दी। 
मुख्यमंत्री कमल नाथ के गतिशील नेतृत्व से में प्रभावित हुआ : मुकेश अंबानी

50 साल के कारोबारी जीवन में कमल नाथ जैसा नेता नहीं देखा –  एन. श्रीनिवासन

विकास की नीति निवेश को प्रोत्साहित करती है –  आदि गोदरेज
गोदरेज ग्रुप के चेयरमेन श्री आदि गोदरेज ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की जो विकास की नीति है वह मध्यप्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करती है। उन्होंने कहा कि उनका प्रदेश से गहरा नाता रहा है। भविष्य में भी वे निवेश का विस्तार करते रहेंगे। 
श्री कमल नाथ जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं –  विक्रम किर्लोसकर 
किर्लोसकर ग्रुप के चेयरमेन श्री विक्रम किर्लोसकर ने कहा कि एमपी मैग्नीफिसेंट एमपी के आयोजन में मैं देख रहा हूँ कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के काम उनकी गति और विजन की स्पष्ट छाप दिखलाई दे रही है। वे एक ऐसे राजनीतिक नेतृत्व देने वाले व्यक्ति हैं जो कहते हैं उसे वे करके दिखाते हैं। 
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के कौशल विकास के तरीके और सोच तारीफे काबिल है –  राकेश भारती 
भारती इंटरप्राइजेस के वाईस चेयरमेन और एमडी श्री राकेश भारती ने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के लेंड बैंक नीति की तारीफ की। उन्होंने मुख्यमंत्री के कौशल विकास के तरीकों की तारीफ करते हुए बताया कि प्रदेश में उनकी कम्पनी द्वारा 8 हजार 500 करोड़ रूपए का निवेश किया है। श्री भारती ने बताया कि राज्य के 4 हजार स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा शुरू की जाना चाहिए ताकि 12वीं पास होते-होते कम से कम एक कौशल बच्चों के पास हो। श्री भारती ने राज्य सरकार की खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को प्राथमिकता देने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की। 

ट्राइडेंट ग्रुप मध्यप्रदेश में तीन हजार करोड़ का निवेश करेगा –  राजेन्द्र गुप्ता
ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमेन श्री राजेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि वे मध्यप्रदेश में श्री कमलनाथ की सोच के अनुरूप ट्राइडेंट ग्रुप तीन हजार करोड़ का निवेश करेगा।  जिससे 1500 परिवारों को लाभ मिलेगा। 

फोकस ईवेंट के लिए श्री कमल नाथ बधाई के पात्र हैं – श्री संजीव पुरी
आईटीसी(ITC) के चेयरमेन श्री संजीव पुरी ने मैग्नीफिसेंट एमपी के आयोजन के फोकस की सराहना करते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश के लिए सकारात्मक लक्षण हैं कि खाद्य प्रसंस्करण और कृषि उद्योगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने निवेश और उद्योगों के विकास के लिए मुख्यमंत्री के विजन की सराहना की। श्री पुरी ने आश्वस्त किया कि वे सरकार को पूरा सहयोग करेंगे। 
श्री कमल नाथ के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर बढ़ रहे हैं- मार्क जाराल्ट
लैप इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री मार्क जाराल्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री  कमल नाथ के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में निवेश के नए अवसर निर्मित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संसाधनों और निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए संसाधनों विशेषकर पानी और बिजली की उपलब्धता भरपूर है।  
उद्घाटन समारोह को सन फार्मास्युटिकल कम्पनी के चेयरमेन दिलीप संघवी, एचईजी के चेयरमेन  रवि झुनझुनवाला और सीआईआई (CII) के डायरेक्टर जनरल श्र चंद्रजीत बेनर्जी ने भी संबोधित किया
   

Exit mobile version