Corona Virus : तबलीगी जमात की गलती प्रदेशवासियों को नहीं भुगतने देंगे, सख्त कार्रवाई करें- CM योगी आदित्यनाथ

 

 

New Delhi ,Gautam Kumar

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण के मामले 121 हो गए हैं। सूबे के एडिशनल चीफ सेकेट्री (होम) अवनीश अवस्थी ने बताया है कि निज़ामुद्दीन मरकज़ (Niazammudin Markaz) में शामिल 429 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। उन्होंने कहा, 'संक्रमण के मामले तेज़ी से नहीं बढ़ रहे और कल से (राज्य में) सिर्फ 8 नए केस रिपोर्ट हुए।' वहीं मरकज मामले पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों से साफ कहा है कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जमात के लोगों की गलतियों का खमियाजा आम लोगों को न भुगतना पड़े। तबीलीगी जमात से लौटे हर व्यक्ति को हर हाल में ढूंढ निकाला जाए और उन्हें निगरानी में रखा जाए। 

सीएम ने आगे कहा कि तबलीगी जमात में विदेशी हैं। उनके पासपोर्ट जब्त कर उनकी जांच की जाए। विदेशियों ने अगर कानून तोड़ा है तो एनडीआरएफ एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा कि जिन्होंने उन्हें छुपाया है या अवैध ढंग से किसी को शरण दी है, उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मानवता के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा बताया गया कि अब तक यूपी में तबलीग से जुड़े 1330 लोग चिह्नित किए जा चुके हैं। इनमें 258 विदेशी नागरिक हैं और बाकी देश के हैं। इन सभी को क्वारनटाइन में रखकर जांच की जा रही है। योगी सरकार ने बताया है कि 200 लोगों के पासपोर्ट जब्त करने की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। इसके अलावा तमाम लोगों के खिलाफ अवैध शरण देने का मामला दर्ज हुआ है। सीएम ने कहा कि तबलीगी जमात से जुड़े जिन लोगों को क्वारनटाइन किया गया है, उनकी सख्ती से निगरानी की जाए। ऐसे में अगर जांच में सहयोग नहीं करते हैं कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये|

विदेशियों ने अगर कानून तोड़ा है तो एनडीआरएफ एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा कि जिन्होंने उन्हें छुपाया है या अवैध ढंग से किसी को शरण दी है

Exit mobile version