मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच CM Shivraj का बड़ा फैसला, इस कैबिनेट के गठन का लिया निर्णय

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) के विस्तार की चर्चाओं के बीच सीएम शिवराज ने बड़ा फैसला लिया हैं। जिसकी जानकारी उन्होंंने खुद सुबह ट्वीट के माध्यम से दी हैं।

दरअसल, प्रदेश में गौधन (Gaudhab) के संरक्षण और संवर्धन के लिए ‘गौ कैबिनेट’ (Gau Cabinet) के गठन का निर्णय लिया गया हैं। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट करते हुए लिखा की –  प्रदेश में गोधन संरक्षण व संवर्धन के लिए 'गौकैबिनेट' गठित करने का निर्णय लिया गया है। पशुपालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौ कैबिनेट में शामिल होंगे। पहली बैठक 22 नवंबर को गोपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण, आगर मालवा में आयोजित की जाएगी।

 

Exit mobile version