सभी खबरें

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर CM Shivraj का बड़ा ऐलान, इसे लगवाने में किसी भी प्रकार का संदेह नहीं होना चाहिए

मध्यप्रदेश/भोपाल – पूरे देश के साथ मध्य प्रदेश (MP) में भी 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगना शुरू हो जाएगी। जिसका ऐलान एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया। सीएम ने बताया की कोरोना वैक्सीन के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में राज्य स्तर के स्टोर्स बनाए गए हैं, जहां वैक्सीन प्राप्त करने की पूरी तैयारी कर ली गई हैं। वैक्सीन प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर सभी जिला टीका केंद्रों में उन्हें ले जाने की व्यवस्था भी कर ली गई हैं। वैक्सीनेशन की कुल 45 दिन की प्रक्रिया हैं। पहले डोज एवं दूसरे डोज के बीच 28 दिन का अंतर होगा तथा दूसरे डोज के 14 दिन बाद वैक्सीनेशन का असर होगा। अर्थात इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पूर्ववत पालन करना है, कोई असावधानी नहीं करनी हैं। 

सीएम के मुताबिक वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश में 302 स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं। जबकि राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम और कमांड सेंटर की स्थापना की जा चुकी हैं। साथ ही हर जिले तथा ब्लॉक स्तर पर भी कार्य की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जा रहे हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा की सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी। प्रदेश में इस वक्त इनकी संख्या 4 लाख 16,000 हैं। इस सभी को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाएगी। उसके बाद पुलिस स्टाफ, सफाई कर्मचारियों सहित अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। 

इसके बाद बुजुर्गों, बीपी, डायबिटीज और कैंसर जैसे रोगों से जूझ रहे मरीजों को टीका लगाया जाएगा। पहले भारत सरकार ने 65 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया था, लेकिन अब 50 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने पर सहमति बनी हैं। प्रदेश की आबादी में 50 साल के ऊपर के करीब 20 फीसदी लोग हैं। करीब चार फीसदी आबादी डायबिटीज, 10 से 12 फीसदी ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा है कोरोना के दोनों वैक्सीन 'कोवीशील्ड' एवं 'को-वैक्सीन' पूरी तरह सुरक्षित एवं विश्व में अभी तक तैयार किए गए कोरोना वैक्सीन में सर्वश्रेष्ठ हैं। ये शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करते हैं तथा एंटीबॉडीज बनाते हैं। इन्हें लगवाने में किसी भी प्रकार का संदेह नहीं होना चाहिए। भारत के वैज्ञानिक समूह ने भी इस बात को प्रमाणित किया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का भ्रम अथवा अफवाह न फैलाए।

MP में स्टोरेज क्षमता

  • 1214 कोल्ड चैन पॉइंट
  • 2311 आइस लाइन रेफ्रिजरेटर
  • 2164 डीप फ्रीजर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button