भोपाल/आयुषी जैन/मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी है जेईई मेन और नेट 2020 में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक आने जाने के लिए निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.. बीते कई दिनों से यूजीसी और छात्रों के बीच जंग छिड़ी हुई थी लेकिन यूजीसी अपनी जिद पर अड़ा रहा और परीक्षाएं आयोजित करवा रहा है.
जो विद्यार्थी परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए परीक्षार्थी को निशुल्क परिवहन शिवराज द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा इसके लिए परीक्षार्थी को 181 या मध्य प्रदेश ईपास पोर्टल पर संपर्क कर रजिस्टर कराना होगा.. इस प्रक्रिया में विद्यार्थी का नाम पता मोबाइल नंबर परीक्षा की दिनांक स्थान परीक्षा केंद्र का स्थान संपूर्ण जानकारी उल्लेख करना होगा.. परीक्षार्थी चाहे तो अपने साथ अन्य किसी एक व्यक्ति को भी ले जा सकता है संबंधित व्यक्ति की भी परिवहन सुविधा निशुल्क होगी..
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए और यातायात के कम साधनों को ध्यान में रखते हुए सीएम शिवराज ने छात्रों के हित में यह फैसला लिया है जिसकी जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट कर दी है..