दिल्ली में PM Modi से मिलेंगे CM शिवराज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, मंत्रिमंडल विस्तार पर अटकलें तेज़

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे जहां वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंंगे। मध्यप्रदेश में हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद सीएम शिवराज की पीएम मोदी से पहली मुलाकात होगी।

सीएम शिवराज इस मुलाकात में पीएम मोदी से कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हो सकती हैं। दरअसल, सोमवार को भाजपा राज्यसभा सांसद भोपाल आए थे, इस दौरान उनकी सीएम शिवराज से मुलाकात हुई। खबरों की मानें तो इस मुलाकात में सिंधिया और शिवराज के बीच मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हुई। अब इस बात की अटकलें तेज़ है कि पीएम मोदी से सीएम शिवराज इसपर चर्चा कर सकते हैं।

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री केंद्र से मिलने वाली लंबित राशि राज्य को देने का प्रधानमंत्री से अनुरोध कर सकते हैं। इसके अलावा प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति और संक्रमण को नियंत्रण के लिए उठाये कदमों की जानकारी देंगे। जानकारी के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश योजना के तैयार किए जा रहे रोडमैप की जानकारी देंगे।

Exit mobile version