भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- मध्य प्रदेश में लगातार आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. लगातार कांग्रेस कभी भाजपा पर तुम कभी भाजपा कांग्रेस पर किसी न किसी प्रकार के आरोप लगाते नजर आई. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है.
मध्य प्रदेश की स्थितियों को लेकर जब सीएम शिवराज से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरे सत्ता में आने के पहले से ही मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस पूरी तरह से फैल चुका था. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में लगातार हॉर्स ट्रेडिंग के बीच भाजपा की सरकार बनी. एक वक्त में स्थिति ऐसी थी कि एक तरफ कांग्रेस जहां अपनी सरकार बचाने में लगी थी तो वहीं भाजपा अपनी सरकार बनाने में किसी का भी ध्यान कोरोना महामारी पर नहीं था. फिर स्थिति कुछ यूं बिगड़ गई कि इंदौर भारत का वुहान बन गया.
पर फिर भी राजनीति का सिलसिला लगातार जारी है. सीएम शिवराज ने कहा कि उनके सत्ता में वापसी के पहले की कमलनाथ की सरकार में कोरोना पूरी तरह से मध्यप्रदेश में फैल चुका था.