सीएम शिवराज सिंह का बयान, बोले – कमलनाथ की चक्की में पिस गई कांग्रेस
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर के खुरई विधानसभा में एक जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि, अब हम पूरे मध्य प्रदेश में हर 25-30 गांवों के बीच एक सीएम राइज स्कूल बनाएंगे। यहां लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास और छात्रों को लाने और छोड़ने के लिए बस सेवा होगी। ये सब मुफ्त होगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस और कमलनाथ अहंकारी हैं। वो कहते हैं कि, उनकी चक्की बहुत बारीक पीसती है, लेकिन कमलनाथ ने तो कांग्रेस को ही अपनी चक्की में पीस दिया।
उन्होंंने कहा कि, कांग्रेस कभी विकास नहीं कर सकती, विकास केवल बीजेपी ने किया है और विकास का यह महायज्ञ जारी रहेगा। मेरे किसान भाइयों हम गेहूं 2700 में और धान 3100 प्रति क्विंटल में खरीदेंगे। सीएम ने कहा कि, कांग्रेस ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों को सिर्फ ठगा है।
सीएम शिवराज ने कहा कि, मुझे लाडली बहनों के खाते में राशि डालने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। मैंने संकल्प लिया है कि लाडली बहना योजना की राशि 3000 रुपये प्रतिमाह करूंगा।