Lock Down : सीएम शिवराज ने श्रमिकों के खाते में जमा करवाए 88 करोड़ रूपये ,फ़ोन पर बात भी किया
Bhopal Desk
कोरोनावायरस के मद्देनजर पूरे प्रदेश में 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है। यहां तक कि इंदौर में कल से यानी कि रविवार से 3 दिनों का कर्फ्यू लागू है। जाहिर सी बात है ऐसे में उन लोगों को राशन पानी जुटाने में दिक्कत हो रही होगी जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। इस संकट के समय में निर्माण श्रमिकों को मदद देने के लिए प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह ने अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मंत्रालय में सभी रजिस्टर्ड श्रमिकों के खाते में एक साथ एक-एक हज़ार रूपये ट्रांसफर किए हैं। यह राशि सभी श्रमिकों के खाते में 31 मार्च तक जमा हो जाएंगे।
फ़ोन पर बातचीत भी की
इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ श्रमिकों से फोन के माध्यम से बातचीत भी की। सीएम ने श्रमिक का हालचाल जाना और उनसे लॉक डाउन के नियमों का पालन करने का अनुरोध भी किया ,साथ ही उन्होंने उन्हें भरोसा दिलवाया कि हर संकट की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है।
सीएम शिवराज ने 89 रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिकों के खाते में यह राशि डाली। हर श्रमिक के खाते में ₹1000 जमा किए गए हैं। इस तरह कुल जमा राशि ₹88 करोड़ 50 लाख 89 हज़ार हो जाती है। इसके साथ उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया है की लॉक डाउन के दौरान गरीब परिवारों के सामने खाने पीने का संकट पैदा ना हो इसके लिए सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देगी। राशन उनलोगों को भी दिए जाने का ऐलान किया गया है जिनके पास राशन कार्ड मौजूद नहीं है। सीएम शिवराज ने अपने फेसबुक लाइव में भी इस बात का जिक्र किया था।
आप चिंता न करें सरकार आपके साथ है
श्रमिकों के खातों में एक ₹1000 डालने के पीछे की वजह शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया ऐलान था। उन्होंने ऐलान किया था कि सभी श्रमिकों के खाते में ₹1000 जमा किए जाएंगे। सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक के जरिए सभी श्रमिकों के खाते में पैसे जमा करवाएं ,और इस मौके पर श्रमिकों के नाम अपने संदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी श्रमिक भाई-बहन किसी तरह की चिंता ना करें। सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें घर में रहे उनकी चिंता करने के लिए सरकार है। कल उन्होंने किसानों से भी कहा था कि आपका सारा अनाज सही समय आने पर बिकेगा आप चिंता ना करें आप के लिए “मैं हूँ ना।”