सभी खबरें

मुख्यमंत्री ने कहा, रीवा में कैसे बढ़ रहा संक्रमण, रोकथाम के उपाए करें, प्रदेश के बाहर से आने वालों पर कड़ी नजर रखें

मुख्यमंत्री ने कहा, रीवा में कैसे बढ़ रहा संक्रमण, रोकथाम के उपाए करें, प्रदेश के बाहर से आने वालों पर कड़ी नजर रखें

रीवा/गौरव सिंह :- जिले में संक्रमण बढऩे का मामला भोपाल तक पहुंच गया। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए रीवा की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा, रीवा में संक्रमण रोकने के सभी एहतियात बरते जांय। संक्रमित व्यक्तियों को तत्काल क्वारंटीन कराएं तथा उनके संपर्क में आने वाले लोगों की पूरी हिस्ट्री पता लगाकर सभी को आइसोलेट करें। मुख्यमंत्री ने रीवा जिले में किल कोरोना अभियान में किए गए सर्वे व इस दौरान लिए गए सेंम्पल के विषय में विस्तार से जानकारी ली।
हनुमना कस्बे में कड़ी नजर रखें 
हनुमना कस्बे में गत दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव केसों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि हनुमना कस्बे में कड़ी नजर रखी जाय तथा संपर्क में आए व्यक्तियों की पूरी पहचान की जाय। उन्होंने सीमावर्ती प्रदेश व अन्य जिलों से आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने व उनका प्राथमिक परीक्षण को कहा।
कलेक्टर ने सीएम को दी यह जानकारी 
इस अवसर पर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने जानकारी देते हुए बताया कि रीवा जिले में 10554 टेस्ट किए गए जिनमें से 113 केस पॉजिटिव थे इनमें से 65 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 47 पॉजिटिव व्यक्ति हैं जिनका उपचार चल रहा है। अभियान अन्तर्गत 4496 सेंपल लिए गए। जिले में 37 फीवर क्लीनिक भी संचालित हैं।
कलेक्टर ने सीएम को बताई व्यवस्था 
कलेक्टर ने बताया कि हनुमना कस्बे में कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने के बाद कस्बे को सात दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। कमिश्नर, आईजी एवं पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों द्वारा हनुमना का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं तथा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।
रीवा स्थित एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कमिश्नर राजेश कुमार जैन, आईजी चंचल शेखर,ख् डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, कमिश्नर नगर निगम मृणाल मीणा, डीन मेडिकल कालेज डॉ. एपीएस गहरवार, अधीक्षक डॉ. पीके लखटकिया, सीएमएचओ डॉ. आरएस पाण्डेय, डॉ. अनंत मिश्रा, डॉ. एनपी पाठक, डॉ. संजीव शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक, उप संचालक सतीश निगम उपस्थित रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button