सीएम शिवराज ने 20 अप्रैल के बाद मनरेगा मज़दूरों के लिए बढ़ाया इतना श्रमिक

सीएम शिवराज ने 20 अप्रैल के बाद मनरेगा मज़दूरों के लिए बढ़ाया इतना श्रमिक

सीएम शिवराज का कहना है कि भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में कुछ आर्थिक गतिविधियों को 20 अप्रैल से शुरू किए जाने की छूट दी गई है। सभी कलेक्टर इन गाइड लाइन्स का अच्छी तरह अध्ययन कर लें और इसका सख्ती से पालन करते हुए अपने जिले की परिस्थिति को अच्छे से भांपते हुए इन गतिविधियों को प्रारंभ करवाएं। प्रदेश में कहीं भी कोरोना संक्रमण की कीमत पर कोई भी कार्य नहीं होना चाहिए। हमारा उद्देश्य है कि रोजी-रोटी के लिए लोगों को कार्य मिले। कोई भी व्यक्ति प्रदेश में भूखा न सोए। लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन सुनिश्चित किया जाए।

मनरेगा

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को रोजगार प्रदान करने के लिए 20 अप्रैल से भारत सरकार की गाइड लाइन अनुसार मनरेगा के कार्य शुरू करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन मजदूरों के पास मनरेगा कार्ड नहीं है, उनके कार्ड बनवाए जाएं। बैठक में बताया गया कि मनरेगा के अंतर्गत प्रतिदिन मजदूरी की दर गत वर्ष 176 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर इस वर्ष 194 रुपये प्रति श्रमिक कर दिया गया है।

 

 

 

Exit mobile version