कपड़े खुद से धो रहा हूं:- सीएम शिवराज
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) की कोरोना(Corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद वह भोपाल के चिरायु अस्पताल(Chirayu Hospital) में भर्ती हैं..
सीएम शिवराज ने कल समीक्षा बैठक की थी. जिस दौरान उन्होंने बताया कि वह कोरोना संक्रमित है इसीलिए वह अपने कपड़े स्वयं धुल रहे हैं. खुद से कपड़े धोने से उन्हें फायदा भी मिला है. मुख्यमंत्री ने बताया कि फिजियो थेरेपी सेशन हो जाने के बाद वह अपनी मुट्ठी नहीं बंद कर पा रहे थे. जब भी वह कोशिश करते हैं उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. क्योंकि अभी हाल ही में उनका ऑपरेशन हुआ था पर अब उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह से ठीक हैं उन्हें अब कोई परेशानी नहीं हो रही है.
साथ ही यह भी बताया कि मैं कोरोना के गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं और आप सभी से यह आग्रह और अपील करता हूं कि सब कोरोना गाइडलाइन का पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहने.. आपकी जरा सी सावधानी कोरोना को नियंत्रण में रख सकती है.