अंतिम दौर में CM को आई Corona की याद, दमोह दौरा किया निरस्त, या फिर सिंधिया से बनाई दूरियां? अटकलें तेज़
मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह उपचुनाव में आज बुधवार को प्रस्तावित अपना रोड शो निरस्त कर दिया हैं। सीएम शिवराज ने ये फैसला बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लिया।
उन्होंने कहा कि दमोह विधानसभा के मेरे प्रिय भाइयों-बहनों, भांजे और भांजियों, आज मैं आपके बीच रोड शो के माध्यम से दमोह आ रहा था, लेकिन कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा हैं। संकट विकट है, मुझे कई व्यवस्थाएं करनी हैं। लोगों के प्राण बचें, इसलिए ऑक्सीजन, रेमडेसिवीर इंजेक्शन तथा अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, जो इस समय जनता का जीवन बचाने के लिए महत्वपूर्ण हैं, की व्यवस्थाओं में मैं लगा रहूंगा। इसलिए आज चुनाव प्रचार के लिए आपके बीच नहीं आ पा रहा हूं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कहना है कि रोड शो में बहुत लोगों के जुटने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। इसलिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोगों से डोर टू डोर संपर्क करेगी। वहीं, सीएम शिवराज द्वारा रोड शो निरस्त करने पर भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी दमोह दौरा रद्द हो गया है, जो कि पार्टी के नुकसान की बात हैं।
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी आखिरी दौर में रोड शो के लिए दमोह जाना था, लेकिन उनका यह दौरा रद्द हो गया हैं। पार्टी की तरफ से जारी कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया का 13 और 14 अप्रैल को दमोह में चुनाव प्रचार निर्धारित हुआ था। हालांकि, 13 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के साथ सिंधिया दमोह पहुंचे थे और पार्टी के पक्ष में प्रचार किया था। कार्यक्रम के तहत ज्योतिरादित्य सिंधिया को 14 अप्रैल को दमोह में बड़ा रोड शो करना था, लेकिन उनके कार्यक्रम को फिलहाल टाल दिया गया हैं। इसका कारण नहीं बताया गया है, लेकिन पूरे दमोह चुनाव में सिंधिया एक बार ही प्रचार में पहुंच पाए हैं।
इसी बीच अब सवाल ये उठ रहा है कि सीएम शिवराज को आखिरी दौर में ही क्यों कोरोना की याद आई। क्या वाकई कोरोना को देखते हुए उन्होंने अपना दौरा निरस्त किया है या फिर सीएम शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया से दूरी बनाना चाहते थे। क्योंकि दमोह के चुनाव प्रचार में सिंधिया को अब तक दूर रखा गया था। उनको सिर्फ अंतिम दौर के प्रचार में ही शामिल किया गया था। ऐसे में सीएम द्वारा निरस्त किए गए दौरे को लेकर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। साथ ही कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रहीं हैं।