MP:- घटिया चावल मामले में सीएम शिवराज ने दिखाई सख्ती, 8 मिल सील, 10 और मिलों पर होगी कार्रवाई
बालाघाट/ गरिमा श्रीवास्तव:- जनता को जानवरों का खाना खिलाने वाले लोगों के खिलाफ सीएम शिवराज ने सख्ती दिखाई है. इस पूरे मामले में बुधवार देर रात बैहर में 5 और वारासिवनी में 3 राइस मिल को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. जबकि 10 और मिलो को सील करने की तैयारी में प्रशासन जुट गई है. पूरी टीम जांच में लगी हुई है
इसके साथ ही प्रबंधक को सस्पेंड कर दिया गया है. गुणवत्ता जांच के लिए मंडला में संविदा पर नियुक्त किए गए इंस्पेक्टर के खिलाफ भी सख्ती बरती गई है. कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर को भी निलंबित कर दिया था. साथ ही राज्य सरकार एफसीआई की टीम के साथ गोदामों में रखे चावल के सैंपल जांच के भी आदेश दिए हैं.
इस पूरे मामले में कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार को घेर रही है जिससे भाजपा और भी सख्ती दिखा रही है. आने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस जनता के दिलों में अपनी अच्छी जगह बनाना चाहती है. जिसके लिए भाजपा सरकार को यह सख्त भरे कदम उठाने ही होंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त कदम उठाते हुए कहा कि सभी अनाजों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी और इस पूरे मामले में जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.