दावोस यात्रा पर सीएम कमलनाथ, प्रदेश के विकास के लिए करेंगे ये बड़ा काम

मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 15 से अधिक शीर्ष उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे। प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों का विस्तार कर रोजगार के अवसर पैदा करने और नया निवेश आमंत्रित करने के उद्देश्य से वे बैठक में शामिल होंगे। बैठक 21 से 24 जनवरी तक आयोजित होगी।

फोरम के वार्षिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री 22 जनवरी को लंचियन सत्र में 75 वैश्विक उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। इस मौके पर उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल दावोस सम्मेलन में शामिल होगा।

बताया जा रहा है कि सीएम कमलनाथ के साथ एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधि-मंडल भी दावोस यात्रा पर हैं। स्विट्जरलैंड के दावोस की यात्रा के दौरान एफ.एम.सी.जी., हेल्थकेयर, फार्मास्युटिकल्स, आटोमोटिव्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के उद्योगपतियों और बिजनेस लीडर्स से मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। 
 

Exit mobile version