नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज़, जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान, शिवराज सरकार तैयारियों में जुटी

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में उपचुनाव के बाद अब नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, दिसंबर के अंत या जानवर की शुरुआत में निकायों के चुनाव कराये जा सकते हैं। 

इसके बाद मंडी और पंचायत चुनाव होंगे। लेकिन ये फैसला कोरोना की स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा।

वहीं, शिवराज सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूत्रों की मानें तो सीएम शिवराज ने सरकार और संगठन स्तर पर इन चुनावों की तैयारी शुरू कर दी हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और महासचिव सुहास भगत से इन चुनावों के लिए तैयार होने के लिए कहा हैं। 

बता दे कि निकायों का चुनाव पिछले साल दिसंबर में होना था। वहीं पंचायतों और मंडियों का कार्यकाल भी ख़त्म हो गया हैं। ऐसे में जल्द ही ये चुनाव कराए जा सकते हैं।

Exit mobile version