अर्थव्यवस्था पर चिदंबरम का प्रहार,कहां- अर्थव्यवस्था आईसीयू में जा रही
- चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था पर ट्वीट किया
- सरकार पर साधा निशाना
- लिखा- ये देश की मंदी नही,महामंदी है
देश की अर्थव्यवस्था का बेहद बुरा हाल हो चुका है,आए दिन जीडीपी गिरते ही जा रही है लेकिन सरकार इस पर कोई खास ध्यान नही दे रही है इसी कड़ी में अर्थव्यवस्था की सुस्ती पर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. चिदंबरम ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, 'आर्थिक मंदी पर लेखकों का निष्कर्ष निराशाजनक है. यह एक सामान्य मंदी नहीं है, यह भारत की महा मंदी है. अर्थव्यवस्था आईसीयू में जा रही है.
Is the government aware of a new, well-researched paper on the current economic situation in India authored by Arvind Subramanian and Josh Feldman published a few days ago?
Why is the media not reporting this important paper?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) 16 December 2019
पी. चिदंबरम शुरू से अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार को घेरते रहे हैं. कांग्रेस ने अभी हाल में इस मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन चलाया था और मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. देश बचाओ आंदोलन में कांग्रेस के सभी नेता सड़कों पर उतरे और महंगाई व सुस्त अर्थव्यवस्था के लिए मौजूदा सरकार को घेरा.