भोपाल/ आयुषी जैन- राजधानी के चिरायु नर्सिंग कॉलेज के छात्र कर रहे प्रदर्शन, दरअसल एनएसयूआई कार्यकर्ता यह प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि छात्राओं के साथ गलत व्यवहार करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए. मामला यह है कि कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के साथ कॉलेज के शिक्षकों ने गलत व्यवहार किया है.
एनएसयूआई हुजूर विधानसभा अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा ने बताया कि, कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है वह छात्राओं को परीक्षा में फेल करने की धमकी दे रहे है, और इस संबंध में कॉलेज प्रशासन को 3 दिन के अंदर कार्यवाही करने का अल्टीमेटम दिया है इसके वावजूद कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.
सोहन मेवाड़ा ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो चक्का जाम किया जाएगा।