चीन ने पाकिस्तान को N-95 के जगह सप्लाई किया अंडरगार्मेंट से बने फेस मास्क

 

Bhopal Desk ,Gautam Kumar

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। इस बीच पाकिस्तान (Pakistan) से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल खबर है कि पाकिस्तान के करीबी दोस्त चीन ने उसे हाई क्वालिटी N-95 मास्क के नाम पर बड़ा धोखा किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार चीन ने पाकिस्तान में मास्क (Mask) की भारी मांग को देखते हुए अपने दोस्त को धोखा देते हुए अंडरगार्मेंटस से बने मास्क का निर्यात कर दिया। 

दरअसल, चीन ने मेडिकल सप्लाई भेजने का वादा किया था और जब चीन से आए सामानों को खोलकर देखा गया तो पता चला कि एन-95 मास्क की जगह अंडरगारमेंट से बने मास्क पाकिस्तान को पकड़ा दिए गए हैं। इसके बाद पाकिस्तान के बाद सिवाय इन मास्क को लोगों में बांटने को कोई रास्ता नहीं बचा। जिसके बाद पाकिस्तानी अस्पतालों को डॉक्टरों ने इनके इस्तेमाल से भी इनकार कर दिया। बता दें कि इससे पहले यूरोप के कई देशों ने भी शिकायत की थी कि चीन से भेजे गए मास्क और किट खराब गुणवत्ता के हैं। स्पेन और नीदरलैंड्स ने तो मेडिकल सप्लाई वापस करने का भी फैसला कर लिया। वहीं अब पाकिस्तान से यह खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा है कि पाकिस्तान को ये मास्क उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये इस्लाम के खिलाफ हैं। 

पाकिस्तान के करीबी दोस्त चीन ने उसे हाई क्वालिटी N-95 मास्क के नाम पर बड़ा धोखा किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार चीन ने पाकिस्तान में मास्क की भारी मांग को देखते हुए

Exit mobile version