चीन ने माना कि गलवान घाटी के मुठभेड़ में मारा गया उनका कामांडिग ऑफ़िसर।

चीन ने माना कि गलवान घाटी के मुठभेड़ में मारा गया उनका कामांडिग ऑफ़िसर।

 लद्दाख :- चीन ने अब इस बात से सहमति जताई है कि गलवान घाटी(Galwan Valley) में भारत और चीन के बीच के मुठभेड़ में उनका कमांडिंग ऑफिसर मारा गया.. 

 आपको बता दें कि बीते दिनों चीन और भारत के बीच जमकर झड़प हुई जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए.. तो वहीं भारतीय जवानों ने चीन के 43 सैनिकों को ढेर कर दिया.. पर इस पर चीन बार-बार अपने बयानों में फेरबदल कर रहा था… 

 पर आज चीन ने यह स्थिति साफ की कि गलवान घाटी के मुठभेड़ में उनका कमांडिंग ऑफिसर मारा गया है. चीनी सेना के अधिकारियों ने आज यानि सोमवार को पुष्टि की कि 15 जून को हुई गलवान घाटी में उनके कमांडिंग अधिकारी की मौत हो गई. सूत्रों के अनुसार चीन ने पहले इन बातों को पूर्ण रूप से स्वीकार नहीं किया था, साथ ही संख्या का भी खुलासा नहीं किया था कि कितने चीनी सैनिक इस झड़प में मारे गए, 

 

Exit mobile version