विश्व स्वास्थ्य सप्ताह के अंतिम दिन हुऐ विविध कार्यक्रम,बच्चों को बताये उनके अधिकार

विश्व स्वास्थ्य सप्ताह के अंतिम दिन हुऐ विविध कार्यक्रम,बच्चों को बताये उनके अधिकार

बड़वानी :आज दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को चाइल्ड लाइन ठीकरी के द्वारा शासकीय हाई स्कूल छोटा बडदा बसाहट में चाइल्डलाइन के द्वारा कार्यक्रम आयोजन किया गया।  जिसमें अतिथि के रूप में सिवील अस्पताल अंजड के डाँक्टर अरविंद पिपलिया रहे जिसमें चाइल्ड लाइन की टीम के द्वारा बच्चों को आपातकालीन नंबर 1098 की जानकारी दी गई और टीम के द्वारा छात्र-छात्राओं को बाल अधिकार के बारे में बताया गया इसी के साथ सैंकडों कि तादात में पुनर्वास के स्कूल में मौजूद छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथि डाँ. अरविंद पिपलिया के द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताने के साथ-साथ बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित अन्य अतिरीक्त महत्वपूर्ण जानकारीयां दी गई।

 


जिसमें चाइल्ड लाइन ठिकरी के परियोजना समन्वयक संजय आर्य , टीम सदस्य गायत्री सनियर, शैलेंद्र सेन और रविंद्र सिंह राठौर उपस्थित थे और साथ ही संस्था के प्राचार्य गोकुल कुमावत तथा शिक्षक करण सिंह सोलंकी व राजेश भावसार तथा स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहै।
 

Exit mobile version