कमलनाथ की सभा में ट्रैफिक व्यवस्था के दौरान ट्रैक्टर से गिरा बच्चा, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
उज्जैन। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनावी शंखनाद करने सोमवार को महिदपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद आमसभा को संबोधित भी किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को सुबह जब आमसभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के दौरान एक बच्चे की ट्रैक्टर से गिरने पर मौत हो गई।
आठ वर्षीय बालक शिवम अपने परिजनों के साथ मामा के घर महू जा रहा था, उसी समय महिदपुर में चल रही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा के दौरान पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था संभाली जा रही थी, इस दौरान ट्रैक्टर को आगे पीछे लेने के कारण अचानक शिवम ट्रैक्टर-ट्रॉली से नीचे जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम के दौरान शिवम की मां भी उसके पास ही बैठी थी, लेकिन वह कुछ समझ पाती इससे पहले ही अचानक शिवम ट्रैक्टर से नीचे गिरा और सिर में चोट लगने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। परिजन शिवम को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही महिदपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।