सभी खबरें

कांग्रेस पार्टी का उप चुनाव के लिए बाल कांग्रेस का गठन, दिग्गज नेताओं का पढ़ाया जाएगा पाठ,  विश्वास सारंग ने जताई चिंता 

  • कांग्रेस बाल कांग्रेसियों को बताएगी आज़ादी की दास्तां
  • 15 से 20 वर्ष के युवाओ को बनाया जाएगा बाल कांग्रेस का सदस्य
  • कांग्रेस के दिग्गज नेताओं महापुरषों के बारे पढ़ाया जाएगा पाठ
  • कांग्रेस की रीति-नीति, विचारधारा आज़ादी में योगदान से कराया जाएगा अवगत

मध्यप्रदेश/निशा चौकसे:- मध्यप्रदेश में उप चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष लगातार हमलावर रहें हैं. तो वहीं अब उप चुनाव के साथ-साथ भाजपा और कांग्रेस का फोकस 2023 के चुनावों पर भी है, इसलिए कांग्रेस ने 2023 के फर्स्ट टाइम वोटर्स को साधने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है. बता दें की इन युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कांग्रेस अब अपने एक और प्रकोष्ट यानी कि बाल कांग्रेस का गठन करने वाली है. जिसमे कांग्रेस पार्टी बाल कांग्रेसियों को आजादी की दास्तां, कांग्रेस की रीती-नीति, कांग्रेस की विचारधारा और आजादी में योगदान से अवगत कराएगी। लगभग 15 से 20 साल के युवाओं को कांग्रेस का सदस्य बनाएगी पार्टी। साथ ही कांग्रेस के महान नेताओं और महापुरषों के बारे में पाठ पढ़ाया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी पूर्व मंत्री बाला बच्चन को दी गई. 

प्रदेश में सदस्यता अभियान
दरअसल, एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के बाद अब कांग्रेस पार्टी पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर बाल कांग्रेस का गठन कर रही है. बाल कांग्रेस की   सदस्यता अभियान प्रदेश में बड़े पैमाने पर जल्द ही शुरू की जाएगी। कांग्रेस की कोशिश है कि फर्स्ट टाइम वोटर्स को पार्टी से कनेक्ट किया जाए.

विपक्ष बच्चों को देश विरोधी न बना दे 
प्रदेश में युवा वोट बैंक को साधने के लिए कांग्रेस अपना अभियान शुरू करने जा रही है लेकिन कांग्रेस के साथ 15 से 20 साल के युवाओं को जोड़ने की कवायद पर प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने बाल कांग्रेस गठन को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि कहीं कांग्रेस बच्चों को देश विरोधी सियासत ना सिखा दे। 

कांग्रेस पार्टी युवा वर्ग के बच्चों को बताएगी अपनी कार्य श्रेणी 
कांग्रेस की सरकार ने देश और प्रदेश के लिए क्या-क्या कार्य किए हैं, इसको भी बाल कांग्रेस के माध्यम से युवा वर्ग के बच्चों को कांग्रेस पार्टी बताएगी। हालांकि किसी भी कार्यक्रम की रणनीति कागजों पर तैयार करना आसान होता है लेकिन जमीनी स्तर पर उसको मजबूती के साथ लागू कर पाना मुश्किल कांग्रेस का यह प्रोग्राम कितना सफल होता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button