मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गरीब के पूरे परिवार के लिए योजनाएं बनाईं और कमलनाथ ने सवा साल में सब बंद कर दीं- रामेश्वर शर्मा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गरीब के पूरे परिवार के लिए योजनाएं बनाईं और कमलनाथ ने सवा साल में सब बंद कर दीं- रामेश्वर शर्मा
ये चुनाव धर्म और अधर्म के बीच का चुनाव है- रामेश्वर शर्मा
सिरसोदा, हिनोतिया, आमखेड़ा, देहगांव, साकल में डाॅ प्रभुराम चौधरी के समर्थन में सभा को किया संबोधित
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट : – इस चुनाव में एक तरफ धर्म के मार्ग पर चलते हुए गाँव, गरीब के लिए वरदान बनने वाली भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार है जिसने मुख्यमंत्री कन्या दान योजना, संबल योजना, तीर्थ दर्शन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, किसान सम्मान निधि, खेतों को बिजली, पानी और बोनस देने का काम किया वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में 15 महीने सरकार में रहकर इन सब योजनाओं को बंद करने वाली कांग्रेस की कमलनाथ सरकार है । यह बात कहते हुए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 15 महीने में प्रदेश में कांग्रेस के लुटेरों की सरकार रही जिसने मध्यप्रदेश के गरीबों को रूलाकर रख दिया लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने 6 महीने में ही खजाना फिर से गरीबों के लिए खोल दिया। रामेश्वर शर्मा ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जहाँ भाजपा है वहीं सेवा और धर्म है । मोदी सरकार और शिवराज सरकार दोनों मिलकर देश को भी मजबूत बनाने वाले काम कर रही है और गरीब के जीवन में भी समृद्धि और सम्मान लाने वाले काम कर रही है साथ ही देश के दुश्मनों और देश में रहकर देश की ही खिलाफत करने वालों को भी सबक सिखाने का काम कर रही है । इसलिए आओ हम सब जुट जाएं और जनता और देश के साथ विश्वासघात करने वाली अधर्मी कांग्रेस को सांची से उखाड़ फेंके ।