सभी खबरें
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग खरगोन ने जारी किए कोरोना महामारी संबंधी आकड़े

खरगोन से लोकेश कोचले की रिपोर्ट – जनसंपर्क विभाग के पोर्टल पर जारी आकड़ो के मुताबिक खरगोन जिले मे पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 14 व्यक्तियों के स्वस्थ्य होते ही जिले में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 15 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 14 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 1226 मरीज हैं। इनमें 1004 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 24 की मृत्यू तथा 198 मरीज स्थिर हैं। पिछले 24 घंटे में 295 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 642 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में 98 कंटेनमेंट एरिया घोषित हैं।