सभी खबरें
जीतू सोनी के होटल पर तोड़-फोड़ क्यों रोक दी गई? सुबह से ही चल रहा था बुलडोज़र, पढ़ें पूरी ख़बर
- कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जवाब देने का समय बढाकर 7 दिन कर दिया
- अवैध निर्माण के विषय में दिए गए नोटिस का जवाब देने के लिए कम समय दिया गया था
इंदौर। हाई कोर्ट के आदेश द्वारा जीतू सोनी के होटल 'बेस्ट वेस्टर्न' को तोड़ने की कार्रवाई रोक दी गयी है. प्रबंधन ने एक याचिका दायर करते हुए कहा था कि अवैध निर्माण के विषय में दिए गए नोटिस का जवाब देने के लिए कम समय दिया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जवाब देने का समय बढाकर 7 दिन कर दिया.
गौरतलब है कि जीतू सोनी के घर और तीनों होटलों को तोड़ने के लिए निगम, प्रशासन और पुलिस ने सवेरे से कार्रवाई शुरू की थी. वकील विशाल बाहेती के अनुसार उन्हें जवाब देने के लिए 4 दिसम्बर तक का समय दिया गया था. जो महज 48 घंटे का समय था. जिस पर जस्टिस विवेक रसिया ने सुनवाई करते हुए 7 दिन में नगर निगम को जवाब देने को कहा.
ऐसी तमाम खबरों को आसानी से समझने के लिये बने रहिए- 'द लोकनीति' के साथ