CAA के नाम पर दर्ज याचिका "आंदोलन को हवा दे रही है "- एसए बोबडे

दिल्ली : CAA और देश में हो रहे हिंसक प्रदर्शन पर जस्टिस बोबडे कहा, देश मुश्किल दौर में है | सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा की CAA के खिलाफ दर्ज हुई याचिकाओं की सुनवाई ,सुप्रीम कोर्ट तब तक नहीं करेगी , जबतक देश में हो रहें हिंसक प्रदर्शन शांत नहीं हो जाते | मालूम हो की CAA को लेकर देश के काफ़ हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं | केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ , कांग्रेस और अन्य पार्टियों द्वारा शासित राज्यों ने CAA के खिलाफ याचिकायें दर्ज की है | एसए बोबडे ने आगे कहा की ऐसे याचिका आंदोलनों को हवा देने का काम कर रही है | शीर्ष अदालत ने वकील विनीत ढांडा से कहा कि “देश मुश्किल दौर से गुज़र रहा है, इसलिए शांति बनाए रखने के प्रयास होने चाहिए. ऐसी याचिकाओं से कुछ नहीं होगा” ढांडा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सीएए को 'संवैधानिक' घोषित करने की माँग की थी | इसी बीच केंद्र सर्कार ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है , की विभिन्न उच्च न्यायलयों में दायर याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने की मांग की है | जिसपर एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ 10 जनवरी को सुनवाई करेगी |